कंप्यूटर क्या होता है ?

डेस्कटॉप कंप्यूटर

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं, जिसमें कि कीबोर्ड और माउस की हेल्प से डाटा इंट्री किया जाता है | जिसका प्रयोग स्कूलों में, कॉलेजों में, बैंकों में, सरकारी भवनों में, प्रज्ञा केन्द्रों इत्यादि में प्रयोग किया जाता है और जिसकी मदद से हम जाति, आवासीय, आय, पेन कार्ड, रेलवे टिकट, इंश्योरेंस, ऑनलाइन सम्बंधित सभी कार्य कर सकते हैं |



कंप्यूटर की विशेषताएँ

1. तेज़ी से कार्य करना (Speed) 

2. सही रिजल्ट दिखाना (Accuracy)

3. स्टोरेज क्षमता (Storage Capacity)

4.एक से ज्यादा कार्य करने की क्षमता (Versatility)

5. ध्यान केंद्रित करना (Diligence)